दिल्ली, जयपुर और आगरा के बीच एक ऐसी जगह, जहां आपका स्वागत करते हैं प्रवासी मेहमान

मने-फिरने को यूं तो देश में पर्यटन स्थलों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां से लौटकर आने को मन नहीं करता। खासकर प्रकृति से प्रेम रखने वाले लोगों के लिए कुछ जगहें बहुत ही खास होती है। हम आपको बता रहे हैं दिल्ली, जयपुर और आगरा के त्रिकोण के बीच स्थित एक ऐसी ही जगह के बारे में जहां आपका स्वागत करने को प्रवासी मेहमान भी मेजबान बन जाते हैं। 


राजस्थान के पूर्वी गेटवे के नाम से प्रसिद्ध एक शहर है भरतपुर, जिसे वहां के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन और मनोरंजन से भरपूर स्थलों के लिए जाना जाता है। बताया जाता है कि वर्ष 1733 में महाराजा सूरजमल ने भरतपुर की स्थापना की थी। भरतपुर पैलेस, लोहागढ़ किला, लक्ष्मण पैलेस, संग्रहालय के अलावा यहां एक ऐसी शानदार जगह है, जहां के सुंदर और मनोरम दृश्य आपको वहीं रुकने पर मजबूर कर देते हैं।


हम बात कर रहे हैं, भरतपुर के प्रसिद्ध केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान यानी भरतपुर पक्षी अभयारण्य की, जोकि भरतपुर में सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। इस अभ्यारण्य को काफी व्यवस्थित तरीके से बनाए रखा गया है और यहां सफारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ यहां रहती हैं।