गाजियाबादः बच्चों की निर्मम हत्या करने से पहले कारोबारी ने किया था ये काम, ताकि उन्हें न हो दर्द

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभव खंड में आज जींस कारोबारी के परिवार की हत्या और आत्महत्या मामले ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। कैसे एक माता-पिता ने अपने हाथ से अपने बच्चों की निर्मम हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली, यह सोचकर सभी हैरत में हैं। इसी बीच पुलिस को अपनी तफ्तीश में कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे यह पता तो चलता है कि भले ही आर्थिक तंगी के चलते एक पिता ने अपने बच्चों की हत्या कर दी लेकिन जब मौत आए तो उन्हें जरा भी दर्द न हो इस बात का भी ख्याल रखा। जानिए गुलशन ने बच्चों की हत्या से पहले ऐसा क्या किया


ताया जा रहा है कि गुलशन ने बेटे की हत्या चाकू से गला रेतकर की थी, वहीं बेटी की हत्या गला दबाकर की थी। पुलिस ने फ्लैट से हत्या में प्रयुक्त चाकू, रस्सी, सल्फास, सीरिंज और 3 गिलास में लिक्विड बरामद किया है। सीरिंज को पुलिस बच्चों की हत्याओं की एक बड़ी कड़ी मान रही है।


शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि गुलशन ने हत्या से पहले दोनों बच्चों को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और फिर बेटे रितिक का धारदार चाकू से गला रेत दिया। वहीं बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही खरगोश को भी मार दिया। इसी के बाद गुलशन ने अपने दोस्त रमेश अरोड़ा को वीडियो कॉल की।