सर्दी में सस्ती शॉपिंग: दिल्ली के ये बाजार कर रहे इंतजार, 500 रुपए में मिलेगी शानदार जैकेट

सर्दियां दस्तक दे चुकी है और बीते हफ्ते हुई बारिश के बाद से ठंड भी बढ़ने लगी है। ऐसे में सर्दियों के लिए स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, मफलर वगैरह की शॉपिंग के लिए आप कुछ ऐसे बाजार तलाश रहे होंगे, जहां आपको किफायती दामों में अच्छे प्रॉडक्ट मिल सकें। तो हम आपको बता रहे हैं दिल्ली के कुछ ऐसे ही बाजारों के बारे में: 


मॉनेस्ट्री मार्केट
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से पास स्थित मॉनेस्ट्री मार्केट इन दिनों सर्दियों के कपड़ों से गुलजार है। बच्चों के स्वेटर से लेकर युवाओं के लिए हूडी और जैकेट यहां किफायती कीमतों में उपलब्ध हैं। हूडी की रेंज 400 रुपये से शुरू है, जबकि जैकेट की रेंज 500 रुपये से शुरू है। यूनिवर्सल यानी कि दोनों तरफ से पहनने वाले जैकेट यहां 800 से 3000 रुपये तक उपलब्ध है। यहां यूं तो सालों भर युवाओं की भीड़ लगी रहती है, लेकिन इन दिनों सर्दियों की शॉपिंग का यह बेहतर विकल्प है।